उत्तराखंड: प्रदेश की राजनीति में नया मोड़, मुख्यमंत्री रावत ने इस्तीफे की पेशकश की

नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजनीति में उथल पुथल के बीच बड़ी खबर निकल आ रही है । खबर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमत्री पद ने इस्तीफा देने की पेशकश की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बृहस्पतिवार की शाम देहरादून लौटना था। पर अचानक उनकी वापसी का कार्यक्रम टल गया। लेकिन उनके भविष्य पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। अंतिम समय में चुनाव से बचने के लिए भाजपा नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर सकती है।

चर्चा यह भी है कि दो-तीन दिन में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व कोई बड़ा फैसला ले सकता है। यह बड़ा फैसला क्या है, इस पर कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस वक्त काफी सक्रिय हैं। कुमाऊं दौरे से लौटने पर दून में उनके जोरदार स्वागत समारोह की पार्टी में खूब चर्चा है। 

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सियासी गलियारों में फिर से चर्चा तेज हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हाईकमान फिर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल सकती है।