टीके का संबंध मानवता से है, किसी राजनीतिक दल से नहीं : उमर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस टीके को भाजपा का टीका करार दिए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाऊंगा। जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही बेहतर होगा।

टीके का संबंध मानवता से है, किसी राजनीतिक दल से नहीं : उमर

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। उसका संबंध मानवता से है। संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा।