नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है।
उन्होंने दिल्ली में सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “सीपी राधाकृष्णन एक सज्जन और देशभक्त व्यक्ति हैं। वे हमारे देश का गौरव बढ़ाएंगे और हमें खुशी है कि एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना है। टीडीपी उनका पूरा समर्थन करेगी।”
आपको बता दें कि एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।