विद्या बालन ने कहा-मैं जैसी भी हूं खुद को बदल नहीं सकती लेकिन मैं अपना रास्ता जरूर चुन सकती हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल प्ले करके बॉलीवुड की स्टीरियोटाइप सोच को चुनौती दी है। अपनी फिल्म के कैरेक्टर में पूरी तरह से घुस जाने वाली विद्या ने हमेशा दमदार एक्टिंग करके लोगो को चौंका दिया है।

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि उन्होंने स्टीरियोटाइप सोच को तोडऩे की कोशिश नहीं की। लेकिन अपनी लाइफ के एक्सपिरिएंस से खासकर एक एक्टर के तौर पर उन्होंने महसूस किया कि वो अपने रास्ते में कोई रुकावट आने नहीं देंगी।

विद्या बालन ने कहा-मैं जैसी भी हूं खुद को बदल नहीं सकती लेकिन मैं अपना रास्ता जरूर चुन सकती हूं

विद्या ने कहा, मैं इन स्टीरियोटाइप सोच को तोडऩे के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में अपने अनुभवों के माध्यम से, विशेष रूप से एक एक्टर के रूप में, मैंने महसूस किया है कि मैं एक एक्टर होने के नाते अपने रास्ते में कुछ भी आने नहीं दूंगी।

विद्या ने आगे कहा, अगर कोई मुझे कहता है कि एक्टर के तौर पर मैं बहुत छोटी हूं, मोटी हूं, बहुत बोल्ड हूं, बेशर्म हूं या फिर बहुत समझदार हूं और जो कुछ भी हूं। मैं जैसी भी हूं खुद को बदल नहीं सकती लेकिन मैं अपना रास्ता जरूर चुन सकती हूं।

यह भी पढ़ें-नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की बात कन्फर्म, नई फोटो में बेबी बम्प के साथ दिखी