आईपीएल के इस सीजन की विराट की पहली फिफ्टी, बेटी के नाम की पहली हाफ सेंचुरी

आईपीएल 2021 सीजन के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए।

इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वे इस मैच में 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

आईपीएल के इस सीजन की विराट की पहली फिफ्टी, बेटी के नाम की पहली हाफ सेंचुरी

उन्होंने फिफ्टी पूरी करने के बाद अनूठे अंदाज में जश्न मनाया और ये पारी अपनी बेटी वामिका को समर्पित की। आईपीएल ने सोशल मीडिया पर विराट का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे हाफ सेंचुरी के बाद डग आउट और स्टेडियम में बैठे फैन्स की तरफ अपना बल्ला दिखाते हैं। और सीजन की पहली हाफ सेंचुरी को बेटी के नाम करते हैं।

यह भी पढ़ें-बेंंगलुरू ने राजस्थान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी