17 जनवरी को अपेक्स काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग, रणजी कराने पर भी विचार होगा

बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की 17 जनवरी को वर्चुअल मीटिंग होगी। इसमें आईपीएल को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के 2023 से 2031 तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर चर्चा होगी। साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए गए बायो-बबल में ही घरेलू टूर्नामेंट रणजी भी कराने पर विचार होगा।

17 जनवरी को अपेक्स काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग, रणजी कराने पर भी विचार होगा

इस मीटिंग में 7 प्रमुख मुद्दों पर बात होनी है, जिसमें घरेलू टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि अभी 90 प्रतिशत संभावना है कि रणजी टूर्नामेंट फरवरी में कराया जा सकता है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए तैयार 6 बायो-बबल तैयार किए गए हैं। रणजी भी इसमें ही कराए जा सकते हैं। इसके लिए भी 5 गु्रप में 6-6 टीमें और एक ग्रुप में 8 टीमें होंगी।

यह भी पढ़ें-ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, शुरू की प्रैक्टिस