देेश के डॉक्टर्स और नर्स को देशभर में कहीं भी जाने के लिए विस्तार एयरलाइंस फ्री टिकट देगी

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुश्किल समय में एयरलाइंन कंपनी विस्तारा ने एक शानदार पहल की है।

कंपनी ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर्स और नर्स को देशभर में कहीं भी जाने के लिए विस्तारा ने फ्री में अपनी सेवा देने की पेशकश की है। विस्तारा ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को पत्र लिखकर मदद की पेशकश की है।

विस्तारा ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को एक पत्र लिखा है जिसमें कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वे कोरोना के खिलाफ जारी इस युद्ध में एक सार्थक भूमिका निभाना चाहते हैं। कंपनी ने कहा है कि वो फ्रंट लाइन वर्कर्स को मुफ्त में एक जगह से दूसरी जगह जाने की सुविधा दे सकते हैं।

देेश के डॉक्टर्स और नर्स को देशभर में कहीं भी जाने के लिए विस्तार एयरलाइंस फ्री टिकट देगी

चि_ी में कहा गया है कि हमे बहुत खुशी होगी अगर हम अपने डॉक्टर और नर्सों को फ्री में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम कर सके। काम पूरा होने के बाद उन्हें उनके वापस उनकी जगह छोडऩे की जिम्मेदारी भी हम ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित