झांझोत में हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता संगीत गोठवाल ने बताया कि शुक्रवार को झांझोत में नवयुवक मंडल झांझोत के तत्वावधान में एकल ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच पति जंगशेर अंतराष्ट्रीय वर्ल्डकप खिलाड़ी व गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा टुनामेट में 40+ टीमों ने भाग लिया। मैच में अंपायर वसीम फौजी व अबरार खान आदि रहे।

नवयुवक मंडल टीम इसपाक खान,तारीफ खान, मंजूर,खालिद,बिलाल, मोहम्मद कैफ, प्रमोद गोठवाल,सकील,रूसतम,आदि युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा। रविवार को फाइनल मुकाबला रात 9 बजे होगा।

यह भी पढ़ें-श्रीराम काव्यपाठ हेतु पंजीयन 7 सितम्बर तक बढाया, प्रतियोगिता का आयोजन 12 को