वोट अधिकार यात्रा: राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे लोग

Rahul Gandhi's question to the Election Commission, 'How were 39 lakh new voters added in Maharashtra in 5 months?'
Rahul Gandhi's question to the Election Commission, 'How were 39 lakh new voters added in Maharashtra in 5 months?'

पूर्णिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी वोट अधिकार यात्रा के आठवें दिन की शुरुआत रविवार को पूर्णिया जिले से की। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने टेंट सिटी और पंडाल परिसर में रात गुजारी, जिससे विपक्षी एकजुटता का मजबूत संदेश गया।

भीड़ ने राहुल गांधी का स्वागत किया


रविवार सुबह राहुल गांधी ने गौरा पंचायत से एक खुली जीप में यात्रा की शुरुआत की और बेलौरी पहुंचे। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर खुश्कीबाग से लाइन बाजार, रामबाग और अन्य इलाकों से होते हुए अररिया की ओर रवाना हुए। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं और आम लोगों में उन्हें देखने का खासा उत्साह था।

पुलिस को भीड़ संभालने में मशक्कत

भीड़ को संभालने में पुलिस को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे। छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। हालांकि, वे बिना रुके अररिया की ओर रवाना हो गए, जिससे कई लोग उनसे न मिल पाने के कारण निराश दिखे [1][2].