पटना। बिहार में जारी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार य़़ात्रा सारण पहुंची। यात्रा में राहुल गांधी समेत समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। तीनों ने ज़िले के एकमा कस्बे में एक संयुक्त रोड शो किया।
तीनों नेता एक खुली जीप में सवार थे और समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने ढोल-नगाड़ों, नारों और फूल-मालाओं से नेताओं का स्वागत किया।इस दौरान उनके काफिले में जनता, खासकर युवाओं और महिलाओं की भारी चल रही थीं, जिनका उत्साह अपने चरम पर था।
राहुल गांधी सफ़ेद टी-शर्ट और सफ़ेद दुपट्टा पहने नज़र आए, जबकि अखिलेश यादव अपने पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में थे। 16 दिवसीय यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी, 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 23 जिलों से होकर गुज़रेगी।
बिहार में कांग्रेस का राजनीतिक इतिहास: आज़ादी के बाद से लेकर 1980 के दशक के अंत तक बिहार की राजनीति में कांग्रेस का दबदबा रहा। “मंडल राजनीति” के उदय ने पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया, और यह पिछले साढ़े तीन दशकों से सत्ता से बाहर है। बिहार में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है, कांग्रेस को इस यात्रा से अपना खोया जनाधार मिलने की पूरी उम्मीद हैं। इन रोड शो प्रियंका गांधी भी शामिल हो रही हैं ।
राहुल गांधी का अनूठा अंदाज: यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिल्कुल देसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। राहुल कभी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते, मखाने के खेतों में लोगों से बातचीत करते और स्थानीय लोगों से अपील करने के लिए गले में पारंपरिक गमछा डाले दिखाई दे रहे है। वह अपने देसी अंदाज और आक्रमक व सधे भाषण से बिहार की जनता का दिल जीत रहे हैं।