वाजिद खान की पत्नी पहुंची बॉम्बे हाईकोर्ट, कहा-भाई साजिद और उनकी मां प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है

दिवंगत कम्पोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण ली है। इस बार मामला प्रॉपर्टी का है।

कमलरुख का कहना है कि वाजिद ने 2012 में एक वसीयतनामा बनाया था, जिसमें कमलरुख और उनके बच्चों के नाम प्रॉपर्टी थी। कमल ने कहा है कि इस प्रॉपर्टी में उनके अलावा वाजिद के भाई साजिद, उनकी मां या किसी शख्स को पार्टी न बनाया जाए।

वाजिद खान की पत्नी पहुंची बॉम्बे हाईकोर्ट, कहा-भाई साजिद और उनकी मां प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है

गौरतलब है कि मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान ने जून 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके करीब 6 महीने बाद ही कमलरुख ने परिवार पर गंभीर आरोपों का खुलासा भी किया था।

यह भी पढ़ें-एक्टर विजय राज को छेड़छाड़ मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत