रूस और यूक्रेन की जांग: झुकने को तैयार नहीं दोनों देश, आसमानों में आग और बारुद के गुबार

Israeli air strike on residential apartment, 10 killed, 25 injured
Israeli air strike on residential apartment, 10 killed, 25 injured

कीव/मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों देश झुकने को तैयार नहीं है, रुस के हमले और यूक्रेन के जवाबी हमलों के बीच दोनों के आसमानों में आग और बारुद के गुबार देखे जा सकते हैं। सारी रात हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों से नागरिकों की नींद उड़ गई। रूस ने रविवार रात से सोमवार सुबह तक यूक्रेन में 450 मिसाइलें और ड्रोन दागे। यूक्रेन ने भी रूसी हमलों का जवाब दिया।

उसने ड्रोन हमला कर रूस के हवाई अड्डों और रेल सेवाओं को निशाना बनाया। राजधानी कीव और देश के अन्य प्रमुख शहरों के निवासियों को सारी रात धमाकों के बीच गुजारनी पड़ी। रूस ने एक के बाद एक 450 हमले किए। अधिकांश मिसाइलें मार गिराई गईं, लेकिन 23 मिसाइलें तीन जगहों पर गिरीं। रोकी गई मिसाइलों का मलबा 12 इलाकों में गिरा। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रूस के हमले में पिछले 24 घंटों में कम से कम दो लोग मारे गए और 16 घायल हुए।