स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए बेहद खास अवसर होता है। इस दिन हम सभी आजादी को सेलिब्रेट करते हैं और देशभक्ति के रंगों में रंग जाते हैं। इस दिन पहनावा भी खास होता है, जो हमारे तिरंगे के रंगों और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। महिलाओं के लिए ये मौका होता है कि वे अपने परिधान के माध्यम से न सिर्फ स्टाइल दिखाएं बल्कि देशभक्ति का भी इजहार करें। स्वतंत्रता दिवस पर सही आउटफिट का चुनाव करना जरूरी होता है ताकि आराम भी मिले और लुक भी परफेक्ट दिखे। तिरंगे के रंगों का सही संयोजन और हल्के, सांस लेने वाले कपड़े पहनना इस अवसर को और भी खास बना देता है। आइए जानें, स्वतंत्रता दिवस पर महिलाएं कौन-कौन से आउटफिट्स पहन सकती हैं, जो उनके लुक को निखारें और इस पर्व की खुशियों को बढ़ाएं। 15 पर डिफरेंट लुक में दिखने के लिए पहनें ये कपड़े, हर कोई करेगा तारीफ
साड़ी
यदि आप साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो इससे बेहतर विकल्प आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के रंगों (केसरिया, सफेद, हरा) वाली साड़ी सबसे पारंपरिक और खास विकल्प है। अगर आप सफेद या ऑफ-व्हाइट साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ साथ में तिरंगे रंग का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस मौके पर कॉटन या साड़ी जैसे हल्के और आरामदायक फैब्रिक चुनें ताकि पूरे दिन पहनने में आसानी हो।
तिरंगा सूट
सफेद कुर्ती के साथ ऑरेंज रंग का दुपट्टा और हरे रंग की पायजामी भी आपके लुक को खूबसूरत बनाएगी। इस दौरान ट्राई करें कि आप चिकनकारी कुर्ता पहनें, वो देखने में अच्छा लगेगा। इसके अलावा ऐसे सूट जो कॉटन या लाइट फैब्रिक के हों, ताकि गर्मी में भी आपको आराम रहे।
अनारकली सूट
कुछ हैवी और अलग पहनने का मन है तो तिरंगा रंगों में बना हुआ फ्लोइंग अनारकली सूट पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक देता है। अगर तिरंगे के रंगों वाला अनारकली सूट आपके पास नहीं है तो इस तरह का सफेद फ्लोरल अनारकली भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ हाथों में चाहें तो तिरंगा ज्वेलरी कैरी करें।
प्लाजो सेट
कुछ एकदम हल्का और आरामदायक कैरी करने का मन है तो प्लाजो सेट से बेहतर विकल्प आपके लिए हो ही नहीं सकता। इसके लिए सिंपल सफेद रंग का प्लाजो सेट कैरी करें। इसमें देशभक्ति का टच लाने के लिए इसके साथ तिरंगा दुपट्टा पहनें, ताकि ये लुक भी देखने में क्लासी और प्यारा लगे।
यह भी पढ़ें : खनन और पर्यटन क्षेत्र राजस्थान के विकास का प्रमुख इंजन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा