
नई दिल्ली । अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी को अनिश्चितता और इंडो-यूएस ट्रेड डील में हो रही देरी के कारण पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में लगातार अस्थिरता का माहौल बना रहा। इस वजह से 7 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार ज्यादातर समय उतार चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ कारोबार करता रहा।
11 जुलाई को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 932.42 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,500.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 311.15 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25,149.85 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान जिंक, इंडस टावर्स, वेदांता और इंफो एज इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर मैनकाइंड फार्मा, वारी एनर्जीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, डाबर इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।