पश्चिम बंगाल चुनाव : सातवें चरण की वोटिंग जारी, 268 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में 36 सीटों पर मतदान होना है। यहां कुल 268 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 37 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वोटिंग करें।

पश्चिम बंगाल चुनाव : सातवें चरण की वोटिंग जारी, 268 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे

जिन 36 सीटों पर मतदान हो रहा है, वे 5 जिलों में हैं। इनमें दक्षिण दिनापुर और मालदा जिले की 6-6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता की 4 और बर्दवान की 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं। आठवें और आखिरी चरण में 35 विधानसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है। नतीजे 2 मई को आएंगे।

यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर जारी : 3.54 लाख नए संक्रमित मरीज मिले, 2806 लोगों की हुई मौत