फिल्मी सितारों के पीछे क्यों पड़ी है गैंग, इन घटनाओं ने डराया

फिल्मी सितारों पर एक बार फिर अंडरवल्र्ड का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही के कुछ दिनपों में कई ​सेलिब्रिटी पर हमला हुआ है जिसमें सलमान खान के गैलेक्जी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी के बाद महाराष्ट सरकार एक्शन मोड में आ गई। इसके बाद अब कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे और अब एल्विश यादव के गुड़गांव स्थित घर पर गोलीबारी ने यह साबित कर दिया है कि एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सितारों पर खतरा बरकरार है और उनके पीछे गैंग पड़ी है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर गैंगस्टर्स इन फिल्मी सितारों के पीछे क्यों पड़े हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि कुख्यात गैंगस्टर की गैंग का नाम इन हमलों में बार-बार सामने आ रहा है। यह गैंग न केवल सलमान खान, बल्कि उनके करीबी लोगों को भी टारगेट कर रहा है। गैंग का मकसद डर फैलाना और फिरौती वसूलना बताया जा रहा है। बिश्नोई गैंग की पहुंच भारत के साथ-साथ कनाडा तक है। कपिल शर्मा के कैफे पर हमले ने यह साबित कर दिया है।

इन घटनाओं ने डराया
अप्रैल 2024 में सुपर स्टार सलमान ख़ान के घर पर फायरिंग, अगस्त 2025 में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर दो बार फायरिंग और अब 17 अगस्त 2025 को गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी। हर केस में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले गैंग सामने आए। जिसके बाद पुलिस ने सेलेब्रिटीज़ की सुरक्षा बढ़ाई और FIR दर्ज की।