महिला वनडे विश्व कप: भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को सौ।पी टीम की कमान

Harmanpreet Kaur

नई दिल्लीै। 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। युवा बल्लेबाज़ शैफाली वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि तेज़ गेंदबाज़ रेनुका ठाकुर की टीम में शानदार वापसी हुई है। टूर्नामेंट भारत में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा।

महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम:

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
  • प्रतिका रावल
  • हरलीन देओल
  • दीप्ति शर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • रेणुका सिंह ठाकुर
  • अरुंधति रेड्डी
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • क्रांति गौड़
  • अमनजोत कौर
  • राधा यादव
  • श्री चरणी
  • यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
  • स्नेह राणा

टीम में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत में शुरू होगा।