मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी गिरफ्तार

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार दोपहर मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लखवी पर टेरर फाइनेंसिंग के आरोप हैं। हालांकि, पाकिस्तान का यह कदम दिखावे की कार्रवाई ज्यादा लगता है। इसकी वजह यह है कि अगले महीने फाइनेंशियल टास्क फोर्स (FATF) की मीटिंग होने वाली है।

पाकिस्तान लंबे वक्त से FATF की ग्रे लिस्ट में है। पिछली मीटिंग नवंबर में हुई थी। तब पाकिस्तान की सरकार ने जो रिपोर्ट पेश की थी उससे FATF संतुष्ट नहीं था। संगठन ने कहा था- पाकिस्तान सरकार ने अब भी कई शर्तों को पूरा नहीं किया है। टेरर फाइनेंसिंग पर जो भी कार्रवाई की गई है उसके सबूत देने होंगे। माना जा रहा है कि लखवी की कार्रवाई इसी दबाव के चलते और FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए की गई है।

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी गिरफ्तार

मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले आतंकी सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान की इमरान खान सरकार खर्च के लिए हर महीने डेढ़ लाख रुपए देगी। पाकिस्तान सरकार ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) से लखवी को मानवीय आधार पर खर्च देने की अपील की थी। UNSC ने इसे मंजूर कर लिया।