
जयपुर। मशहूर शायर कमलेश निगम “कमलेश” द्वारा लिखित दिलकश शेरों और रूबाइयों की पुस्तक “टूटे बिखरे ख्वाब ” का लोकार्पण आज जयपुर के निर्माण नगर में नन्दन कानन गोष्ठी स्थल पर हुआ।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा आयोजित
सादे समारोह में पुस्तक का लोकार्पण करने के बाद मुख्य अतिथि, उपराज्यपाल, दिल्ली के पूर्व प्रेस सलाहकार ,मुख्य मंत्री के ओएसडी तथा जोइंट डाइरेक्टर, पुलिस विभाग, रहे लक्ष्मण बोलिया ने बताया कि निगम साहब ने 126 पृष्ठ की पुस्तक में जीवन के विविध आयामों पर लिखे दिलकश शेरों और रुबाईयों को शामिल किया है। उनके द्वारा लिखित यह पाँचवी पुस्तक है। बोलिया ने पुस्तक की भूमिका भी लिखी है।
इस अवसर पर लेखक निगम ने पुस्तक में प्रकाशित शेर पढकर सुनाये। लेखक एवं समाज सेवी जब्बरमल शर्मा ने लेखक की सृजन यात्रा तथा पुस्तक के कलेवर के बारे में प्रकाश डाला। संस्था संरक्षक, अध्यक्ष तथा सचिव ने स्वागत एवं धन्यावाद ज्ञापित किया।
पुस्तक बिक्री के लिए अमेजन,फ्लिपकार्ट तथा गूगल प्ले पर उपलब्ध है।