जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां

जवाहर सर्किल स्थित होटल डेज में बना है जी क्लब। जहां देर रात फायरिंग हुई।
जवाहर सर्किल स्थित होटल डेज में बना है जी क्लब। जहां देर रात फायरिंग हुई।

पॉश इलाके के क्लब में फायरिंग

गैंगस्टर की धमकी- सबका नंबर आएगा

जयपुर के एक पॉश इलाके में लॉरेंस गैंग की ओर से की गई फायरिंग से दहशत फैल गई है। घटना के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं, फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा, सबका नंबर आएगा। मामला जवाहर थाना के जी क्लब का है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने क्लब में बाहर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज आते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की है। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।

पहले कार से आए थे आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले क्लब की रेकी की थी। इसके कुछ देर बाद वे फायरिंग करने के लिए बाइक पर आए थे। करीब चार-पांच मिनट तक वे गोली चलाते रहे। यह पूरी घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली है। रविवार सुबह बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि राम-राम जयपुर। यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने ऋतिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई ( लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है।

याद रहे सबका नंबर आएगा….

रितिक बॉक्सर को लेकर सर्च की जा रही है। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है फायरिंग का कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है।
रितिक बॉक्सर को लेकर सर्च की जा रही है। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है फायरिंग का कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है।

रितिक के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। हालांकि, अभी तक फायरिंग करने वाले किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि जयपुर शहर में संभवत: पहली बार इस तरह की फायरिंग की गई है। इन की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई, लेकिन अभी तक इन का कोई सुराग नहीं लगा। जी क्लब के सिक्योरिटी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया- बदमाश जिस समय फायरिंग कर रहे थे। वह मौके पर मौजूद थे। बदमाश एक कागज परिसर में फेंककर गए। साथ में बोले- अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो आगे इससे भी बड़ी घटना हो सकती है।

जवाहर सर्किल सी आई सुरेंद्र सैनी ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम को भेज दिया है। वहीं, पूरे शहर में इस श्रेणी की नाकेबंदी लगाई गई थी, हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बदमाश गिरफ्तार नहीं हुआ है। कुछ बदमाशों ने सोशल मीडिया पर खुद के द्वारा अपराध कार्य करने की जानकारी दी है।

20 साल का ऋतिक बॉक्सर, 8 से ज्यादा मामले दर्ज

जी क्लब के बाहर व अंदर पड़ी मिले खाली कारतूस। पुलिस ने मौके से सभी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं।
जी क्लब के बाहर व अंदर पड़ी मिले खाली कारतूस। पुलिस ने मौके से सभी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं।

जांच में सामने आया कि ऋतिक बॉक्सर मात्र 20 साल का है। जो हनुमानगढ़ का रहने वाला है। ऋतिक के खिलाफ 8 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऋतिक के खिलाफ वर्ष 2019 में सबसे पहले मुकदमा जवाहर सर्किल थाने में ही दर्ज हुआ था। इसके बाद ऋतिक के खिलाफ शिप्रा पथ, श्री गंगानगर सदर, रायसिंह नगर, हरियाणा, हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में मामले दर्ज हैं। खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताता है।

यह भी पढ़ें : सर्दी-खांसी में कौन से फल का सेवन है फायदेमंद और कौन सा बढ़ा सकता है परेशानी