
अलवर। नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने पंजाब दौरे के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें फोन पर बधाई दी। जूली ने अलवर के खैरथल के पास इकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी के 12वीं विज्ञान वर्ग में 100 प्रतिशत अंक लाकर नया इतिहास रचने पर बधाई दी।
उन्होंने बताया कि संभवतय अब तक राजस्थान बोर्ड में कभी किसी विद्यार्थी ने इतने अंक हासिल नहीं किए हैं। जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा के रहने वाली पायल प्रजापत को विज्ञान वर्ग में 93 प्रतिशत अंक लाने पर बधाई दी।
जूली ने बोर्ड की परीक्षा में सभी सफल हुए विद्यार्थियों को जहां बधाई दी वही अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है कोई भी एक परिणाम आपका भविष्य तय नहीं कर सकता वहीं उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थियों को मानसिक सपोर्ट करें तथा अन्य बच्चों से उनकी तुलना कर हीन भावना पैदा ना करें और इस लंबे जीवन के एक दौर को भूलाकर अगले वर्ष की सफलतापूर्वक तैयारी करने में उनकी सहायता करें।