
जयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के वरिष्ठ एजेन्ट व एमडीआरटी (यूएसए) के आजीवन सदस्य विमल सक्सैना ने एमडीआरटी की पात्रता (एलिजिबिलिटी) प्राप्त की है। उन्होंने अपने 35 वर्षों के करियर में 24वीं बार (2020 कलेण्डर वर्ष में) यह उपलब्धि हासिल की है।
गौरतलब है कि एमडीआरटी द्वारा कलेण्डर वर्ष में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने पर ही इसकी पात्रता प्राप्त होती है। वहीं गत वर्ष 2019 में एमडीआरडी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सक्सैना को ‘रोल ऑफ मॉडलÓ की उपाधि से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था।