प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश, 9 डिग्री तक चढ़ा पारा

कड़ाके की सर्दी, गलन से जूझ रहे राजस्थान में मौसम बदलाव से लोगों को राहत मिली हैं। पश्चिमी विक्षोभ से आज राजस्थान के अधिकांश जिलों में सुबह से बादल छाए रहे। जयपुर, कोटा, अजमेर, टोंक सहित उत्तर-पश्चिमी के बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर इलाके में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से सभी शहरों के न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 9 डिग्री तक का उछाल आया हैं, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली।

राजधानी जयपुर की बात करें तो शुक्रवार रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में हल्के बादल छाने के साथ ही तेज हवा चलनी शुरू हो गई। सुबह जयपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और सुबह करीब 10 बजे तक बादल भी छाए रहे। हालांकि, तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर कम ही रहा। जयपुर के अलावा पिलानी, सीकर, कोटा, टोंक, भरतपुर, अलवर, चूरू में भी सुबह 8 बजे तक बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश वनस्थली (टोंक) में 3.1 मिमी दर्ज हुई।

Advertisement