
झुंझुनूं। शराब ठेकेदार यूनियन द्वारा एक सप्ताह के आंदोलन के बाद भी आबकारी विभाग द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं किए जाने के बाद आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। इसमें 6 अक्टूबर को जिले के सभी शराब ठेकेदार कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन देंगे। इसके बाद भी मांगे नहीं माने जाने पर 15 अक्टूबर से लाइसेंसी दुकानों को सरेंडर किया जाएगा। इससे पहले शराब ठेकेदारों ने नवलगढ़ व मंडावा विधायक को ज्ञापन देकर समर्थन मांगा।
जिला अध्यक्ष विजेन्द्र मील बाकरा ने बताया कि जिले के सभी शराब ठेकेदारों की बैठक हुई। जिसमें आगामी रणनीति बनाई गई। इसमें शराब ठेकेदारों की हड़ताल जारी रखने का निर्णय लेते हुए आरपार की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आबकारी विभाग को लगातार ज्ञापन देने और वार्ता के बावजूद एक सप्ताह बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे शराब ठेकेदारों में आक्रोश बढ़ रहा है। बैठक में शराब ठेकेदारों ने शराब का उठाव बंद रखने का निर्णय लिया।
नौंवे दिन भी जारी रहा धरना : जिले में शराब ठेकेदारों का धरना 10 वें दिन भी जारी रहा। धरने में जगदीश पूनिया, पंकज धनखड़, हरिसिंह जानू, शीशराम गोदारा, योगेंद्र लांबा, देवेंद्र चौधरी, बिजू झाझडिया, रोहिताश, नीरज मील, बाबुलाल शर्मा, घासीराम पूनिया, मनोज नेहरा, उमराव गुर्जर, लक्खन सिंह, सुदेश ढाका, हनुमान सिंह नंगली, राकेश बांगड़वा, परमेन्द्र दुल्लड़, जयसिंह सहारण, अजय भूरिया, सोमवीर पूनिया, रतनसिंह धनखड़, विक्रम डुमोली, विजय प्रकाश, जगदेव सिंह पूनिया, ज्ञानसिंह, रोहिताश, दिनेश अग्रवाल, हरिसिंह महला, बीजू भाटीवाड, छगनसिंह, सहीराम, वीरेन्द्र सिंह कालीपहाड़ी, देवेंद्र, कमलेश चाहर, शंकर लाल, उमेश डूडी, स्वरूपसिंह गांगियासर, अम्मीलाल मानोता, नरेश नेशल मौजूद रहें।
6 अक्टूबर से आर-पार की लड़ाई, कलेक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन : शराब ठेकेदारों ने कहा कि उनकी पीड़ा का सरकार और आबकारी विभाग दोनो ही समझ नहीं रहे है। कोरोना संकट के कारण से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। इसको देखते हुए 6 अक्टूबर को जिले भर के शराब ठेकेदार कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेगे और कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। इसके बाद भी उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। तो 15 अक्टूबर से शराब ठेकेदार अपनी दुकानों के ताले लगाकर उनको आबकारी विभाग को सरेंडर कर देंगे।
यह भी पढ़े- जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित