लॉकडाउन एक महीना और बढ़ा, यह छूट मिलेंगी

लॉकडाउन,lockdown
लॉकडाउन,lockdown

लॉकडाउन 5.0 सरकार ने का आदेश जारी कर दिया है। अब लॉकडाउन 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन का चौथा चरण पूरा होने से एक दिन पहले सरकार ने 5.0 लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। अब लॉकडाउन 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

लॉकडाउन का चौथा चरण पूरा होने से एक दिन पहले सरकार ने 5.0 लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है।

हालांकि कन्टेनमेंट जोन में अभी सख़्ती जारी रहेगी। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था।

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन: अमित शाह ने पीएम मोदी को मुख्यमंत्रियों की राय बताई

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन: देशभर में ईद पर सामूहिक इबादत नहीं हुई

वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले भी सामने आए हैं। इतना ही नहीं 11 हजार 264 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं।

लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाया गया

इससे पहले देश के ग्रह मंत्री गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ लॉकडाउन पर चर्चा की। शाह ने इससे पहले सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा की थी। शाह ने मुख्यमंत्रियों की राय प्रधानमंत्री के साथ साझा की। कई राज्य लॉक डाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में दिखे।

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- 31 मई के बाद भी प्रदेशभर में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं हो।

कोरोना संक्रमण के खतरे को कम से कम करने के लिए 31 मई के बाद भी प्रदेशभर में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं हो। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र का पुनःनिर्धारण एक्टिव केसेज की संख्या के अनुसार किया जाए, ताकि केवल संक्रमित क्षेत्र में ही कफ्र्यू जारी रखा जाए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से हो। इसमें कोई भी अपना अहम आडे़ नहीं आने दे, चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो।

गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे।