लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में इस बार सबसे ज्यादा केंद्रीय बलों की तैनाती

विपक्षी दलों ने जताई दंगों की आशंका, 92 हजार जवान देंगे सुरक्षा

कोलकाता। लोकसभा चुनाव का ऐतिहासिक दंगल चल रहा है। पूरे देश में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है लेकिन पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जा रही है।

चुनाव आयोग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य में केंद्रीय बलों के 92 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। यह देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से भी अधिक है। उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों ने चुनाव के दौरान भारी हिंसा की आशंका जाहिर की थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने सबसे अधिक केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्णय लिया है।

सात चरणों में होने हैं चुनाव

इसके अलावा बंगाल के राजनीतिक हिंसा के इतिहास को देखते हुए यहां सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय बलों के अधिकतर जवान बंगाल आ चुके हैं और उन्हें जगह-जगह तैनात करने की प्रक्रिया भी चल रही है। चुनाव से पहले विभिन्न हिस्सों में हिंसा रोकने के लिए भी इन अधिकारियों की तैनाती महत्वपूर्ण है।