लोकसभा की याचिका समिति ने की उदयपुर में बैंक प्रतिनिधियों से चर्चा, चित्तौडगढ़ का दौरा कर जनसुनवाई में किसानों की समस्या सुनी

किसानों की समस्या, पर्यावरण संरक्षण व जनहित की अनदेखी ना हो, प्रत्येक जिम्मेदार पक्ष की जवाबदेही तय हो : सीपी जोशी

चित्तौडगढ़। लोकसभा की याचिका समिति के अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी की अगुवाई में 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज उदयपुर में बैंक प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की और चित्तौडगढ़ क्षेत्र का दौरा किया।

लोकसभा की याचिका समिति ने चित्तौड़गढ़ जिले में औद्योगिक गतिविधियों से उत्पन्न हो रहे पर्यावरणीय प्रभाव और किसानों को हो रही समस्याओं के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय किसानों, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से सुरजना गांव के सरकारी विद्यालय के पास खुली जनसुवाई कर स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। समिति ने विशेष रूप से उस क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहाँ सीमेंट कारखानों और औद्योगिक इकाइयों के कारण जल स्रोतों और कृषि भूमि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। किसानों ने समिति के समक्ष अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि रासायनिक अपशिष्ट और अवैज्ञानिक खनन के चलते जलस्तर में गिरावट और जल स्रोतों का दूषित होना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

याचिका समिति ने समस्याओं को सुना और कहा कि किसानों की समस्याओं और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित तथ्यों को संसद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और आवश्यक सिफारिशें की जाएंगी। किसानों की समस्या, पर्यावरण संरक्षण व जनहित की अनदेखी नहीं होगी और प्रत्येक जिम्मेदार पक्ष की जवाबदेही तय की जाएगी।

इससे पूर्व समिति ने उदयपुर में वित्त मंत्रालय (वित्त सेवा विभाग), आरबीआई/पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख बैंकिंग विषयों के संबंध में याचिका/प्रस्तुतिकरण पर भी विस्तृत चर्चा की।