
काेटा। अध्यक्ष लोकसभा एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागृह में डीआरएम अनिल कालरा एवं संबंधित अधिकारियों के साथ रेल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। डीआरएम द्वारा पावर प्वांइट प्रजन्टेशन के माध्यम से कोटा व डकनिया स्टेशन के पुनर्विकास एवं अन्य विकास कार्यों की जानकारी स्पीकर को दी गई। उल्लेखनीय है कि कोटा एवं डकनिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य क्रमशः 207.63 करोड़ एवं 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। स्पीकर ने रेलवे अधिकारियों से कोटा रेलवे स्टेशन पर उन्नत पार्किंग सुविधा, भीमगंजमंडी से स्टेशन पहुँच मार्ग को यात्रियों के लिए सुगम बनाने, रंगपुर होकर सोगरिया स्टेशन मार्ग को बेहतर करने, गुजरात के केवड़िया रेलवे के तर्ज पर यात्री सुविधाओं का विकास, रेलवे आवास उन्नयन एवं अन्य यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों पर विधिवत चर्चा की।
तत्पश्चात कोटा रेलवे स्टेशन पर चल रहे वर्ल्ड क्लास पुनर्विकास कार्य एवं स्टेशन परिसर का डीआरएम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित रेल अधिकारियों को निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टेशन पर श्रमिकों से संवाद किया। इस दौरान डीआरएम अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, मुख्य परियोजना प्रबंधक सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन सहित अन्य अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।