मत्स्य उत्सव में खिले लोकरंग, जगन्नाथ मंदिर में महाआरती हुई, चित्र प्रदर्शनी में दिखाया अलवर का गौरवशाली वैभव

फतेहजंग गुंबद पर मेहंदी, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता हुई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का
दिया संदेश

अलवर। पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर में बुधवार सुबह 5.30 बजे महाआरती के साथ 3 दिवसीय मत्स्य उत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। अतिथियों ने भगवान जगन्नाथ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मत्स्य उत्सव की सफलता, अलवर में सुख-समृद्धि और वैभव की कामना की। महाआरती में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडीएम द्वितीय वंदना खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, सहायक पर्यटन निदेशक डॉ. टीना यादव भी उपस्थित रहे।

इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित फतेहजंग गुंबद में अलवर के गौरवशाली वैभव, पर्यटन स्थलों व सरिस्का अभयारण्य की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। फतेहजंग गुंबद पर ही स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों की रंगोली, मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें 189 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 122, मेहंदी में 37 छात्राएं व रंगोली प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोर व पारंपारिक मांढणे पर आधारित रंगोली बनाई। चित्रकला प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, अलवर के पर्यटन स्थल एवं घूंघट मुक्त अलवर के चित्रों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार मंत्री टीकाराम जूली रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

मेंहदी प्रतियोगिता

कक्षा 6 से 8 के वर्ग में आर्य पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की जेनसी सेन प्रथम, आर्य बालिका उमावि की कामना सैनी द्वितीय, राउमावि रेलवे स्टेशन की सलोनी तृृतीय व मोनिका चतुर्थ स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 एवं कॉलेज शिक्षा वर्ग में मॉडर्न महिला कॉलेज की मेघा शर्मा प्रथम, जीडी कॉलेज की डिंपल शर्मा द्वितीय, राजर्षि कॉलेज की हिमांशी तृतीय व मीनाक्षी गुप्ता चतुर्थ स्थान पर रही।

रंगोली प्रतियोगिता

कक्षा 6 से 8 के वर्ग में आर्य बालिका स्कूल की मोनिका प्रथम व किरण द्वितीय, राउमावि रेलवे स्टेशन की रीतिका-तृतीय तथा आर्य बालिका विद्यालय की साक्षी चतुर्थ स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में आर्य बालिका स्कूल की अर्चना प्रथम, राबाउमावि रेलवे स्टेशन की पिंकी द्वितीय, राबाउमावि मन्नी का बड़ की याशिका तृतीय व आंचल शर्मा चतुर्थ रही। कॉलेज शिक्षा वर्ग में जीडी कालेज की भारती प्रथम व मोनिका द्वितीय व राजर्षि कॉलेज की राजलक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही।

चित्रकला प्रतियोगिता

कक्षा 1 से 5 के वर्ग में सेंट एंसलम स्कूल की चार्वी शर्मा प्रथम व गेडिन द्वितीय, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल की सिद्धि सैनी तृतीय व सेंट एंसलम की विधि बीका चतुर्थ रही। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में कंबोडिया स्कूल की अंजलि प्रथम, विदुल मोदी द्वितीय, राबाउमावि की विद्या तृतीय व नियती चतुर्थ रही। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में राउमावि बीजवा रामगढ़ का हरीश चंद जांगिड़ प्रथम, सेंट एंसलम स्कूल की मनस्वी यादव द्वितीय व सोराशीश बातयाल तृतीय, तन्वी गुप्ता चतुर्थ व रितिश पंचम रही।

यह भी पढ़ें-सभी पात्र किसानों के खातों में शीघ्र जमा हो क्लेम