लंदन: नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर घिरा बकिंघम पैलेस, जानिए क्या है पूरा मामला

लंदन। ब्रिटेन में प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर काफी परेशानी में घिरते दिख रहे हैं। मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू के बाद बकिंघम पैलेस पर रंगभेद के आरोप लगे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ब्रिटिश शाही परिवार के अंदर नस्लवादी भावना होने के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

ब्रिटेन में नस्लभेदी भावना को लेकर प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल काफी परेशानी में घिरते दिख रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।