
चुरू। श्री राममन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को बड़़े उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में भव्य सजावट की गई। मन्दिर में भगवान श्रीकृष्ण के भजन कीर्तन से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। रात्री 12 बजते ही जन्मोत्सव पर शंख ध्वनी एंव थाली बजनी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: आज पूरे देश में मनाई जा रही है कृष्ण जन्माष्टमी
पुजारी व भक्तजन नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की गुंज शुरू हो गई। कोरोना महामारी के कारण सरकारी निर्देशों की पालनार्थ आमजन का मन्दिर में दर्शन प्रवेश बन्द रहा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्री राममन्दिर में बड़़े उत्साह से मनाई गई
ट्रस्टी परिवार के प्रमोद मण्डावेवाला राजेश मण्डावेवाला ने पूजा अर्चना स पन्न करवाई। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम मन्दिर पेज पर लाईव प्रसारित किया गया। लाईव को देश-विदेश में लोगों ने लाईव दर्शन का लाभ उठाया