
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज एक दिवसीय अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा मीडिया से संवाद किया। इसके उपरांत मदन राठौड़ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताश्री दाऊलाल वैष्णव के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके पैतृक निवास रातानाडा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। हाल ही में हुए विमान हादसे में पायलट और सह-पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।

बस और ट्रक की टक्कर से हुई सड़क दुर्घटना पर भी शोक व्यक्त किया। उदयपुर फाइल फिल्म के सवाल पर कहा कि फिल्म बनाना मौलिक अधिकार है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं; कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। महाराष्ट्र में भाषा के आधार पर मारपीट की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भाषा संवाद का माध्यम है, विवाद का कारण नहीं; ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसआई भर्ती मामले पर कहा कि जो अभ्यर्थी योग्यतापूर्वक चयनित हुए हैं, उनका हक सुरक्षित रहना चाहिए; निर्दोष को सजा नहीं मिले, दोषी को छोड़ा भी न जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भजन लाल शर्मा को पंडित कहने पर कहा कि पंडित विद्वता का प्रतीक है और भजन लाल हमेशा पंडित रहेंगे; साथ ही गहलोत द्वारा सचिन पायलट को नकारा निक्कमा कहने की आलोचना की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत, विधायक भैराराम सियोल, बाबूसिंह राठौड़, ज्योति जाणी, त्रिभुवन सिंह भाटी, नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, राजेन्द्र बोराणा, जगराम विश्नोई, जिला महामंत्री मनीष पुरोहित, नरेश सुराणा, घनश्याम वैष्णव, पवन वैष्णव, गोविन्द गहलोत, नीलम मुंदड़ा, रिदेश भंडारी, विकास चांडा, रामप्रकाश चौधरी, अनिल वैष्णव, मनीष परिहार, सुरेन्द्र डांगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े ; प्रदेश में व्यापार को आसान और सस्ता बनाने पर सरकार का फोकस : राज्यवर्धन सिंह