
जयपुर। समाज सेवा और साहित्यिक क्षैत्र में लगातार कार्य करते हुए सुप्रसिद्ध लेखिका, कवयित्री और समाज एक्टीविस्ट मधु राजेंद्र सिंघी को विजनरी इंडियन अवार्ड सुप्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के हाथों से एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम स्पेरो और आकाशवाणी के संयुक्त तत्वावधान में 18 मई, 2025 को राजधानी दिल्ली में स्थित प्रसार भारती आकाशवाणी दिल्ली के एडिटोरियम में संपन्न हुआ। यह अवार्ड समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से उच्च स्तर की सेवा देने वाले कुछ नामी गिरामी लोगों को दिया गया। मधुजी समरूपण के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए समाज के कमजोर वर्ग को समाज की मुख्य धारा में जोडऩे का लगभग 20वर्षों से कार्य कर रही है।
इन्होंने लाखों अनाथ लड़कियों और महिलाओं को हस्तशिल्प कलाएं सिखाकर जीविकोपार्जन करना सिखाया। हजारों बच्चों को डिग्री कॉर्सेज करवाये। अपंग लोगों को केलिपर्स, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र इत्यादि दानदाताओं के द्वारा दिलवाते हैं। इनकी सात एकल पुस्तकें और पचास से ज्यादा साझा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ताकि आगे भी इसी तरह समाज के कमजोर घटकों को सहायता मिलती रहे।
यह भी पढ़ें : राज्य और केन्द्र की सरकार किसान-पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री