
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ओर से शुक्रवार को परिणाम दोपहर 1 बजे जारी किए गए। एमपी बोर्ड परिणाम में 12वीं के आर्ट्स संकाय में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने 494 अंक और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे ने 480 अंक लाकर टॉप किया है। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने 491अंक के साथ टॉप किया है।
मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से 18 लाख के करीब छात्रों ने परीक्षा दी थी दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी, 2022 से लेकर 12 मार्च, 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 10 मार्च, 2022 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली गई थी।
बोर्ड द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर लाइव हुआ। छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी।रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार इसी पेज पर बने रहें