
दुबई-फ्रांस के साथ देश भर के एक्सपर्ट ने वेडिंग टूरिज्म को किया प्रमोट
जलतेदीप, जयपुर। दुबई-फ्रांस के साथ गोवा, जोधपुर, आगरा, दिल्ली, उदयपुर और देश भर के वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट्स गुलाबी नगरी के मंच पर आए और प्रदेश में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही इस मौके पर विश्व स्तर पर राजस्थान टूरिज्म इंडस्ट्री को पहचान और बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले एक्सपर्ट्स को सम्मानित किया गया। इसके लिए शुभ फूड, ट्रैवल और वेडिंग टूरिज्म समिट और अवार्ड्स का सीजन-6 का आयोजन होटल नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में किया गया।
पार्टिसिपेंट्स को सिखाए वेडिंग टूरिज्म इंडस्ट्री के गुर
इस मौके पर देश-दुनिया के जाने-माने वेडिंग एक्सपर्ट त्रतुराज खन्ना के साथ हैदराबाद से राखी कांकरिया ने चर्चा करते हुए कई नई जानकारियां दीं और इंडस्ट्री के चैलेंजेज का सामना करने के लिए कार्यक्रम में आए पार्टिसिपेंट्स को गुर सिखाए। इस दौरान बीकाजी के एमडी दीपक अग्रवाल, नेहा चुगानी, अनिल लोहाना, गौरी चड्ढा (दुबई), देवेंद्र शास्त्री, सन्नी सबरवाल, अजय चौहान आदि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे।
दुबई-फ्रांस की फीमेल वेडिंग प्लानर ने किया मोटिवेट
शुभ वेडिंग्स के निदेशक राजन कायस्थ और आरती निर्वाण ने बताया, कि कार्यक्रम में फूड स्पेशलिस्ट्स भी शामिल हुए। जिसमे दुबई के फेमस वेडिंग प्लानर, तसनीम अलीभाई के साथ गौरी चड्ढा प्रमुख रहे। उन्होंने अपनी इंडस्ट्री इनसाइट और स्पेशलाइजेशन शेयर किए। वहीं कार्यक्रम में इंडियन एक्सपर्ट्स के रूप मे ऋतुराज खन्ना (नोएडा), देवेंद्र शास्त्री और राखी कांकरिया (हैदराबाद), सनी सबरवाल (दिल्ली), पवनमीर चंदानी (मुंबई), आदिल पठान (उदयपुर), मनीष अग्रवाल (उत्तर प्रदेश), संदीप उपाध्याय (आगरा), नेहा चुगानी (जोधपुर), दीपक अग्रवाल (बीकानेर) और पी. पी. खन्ना (दिल्ली) भी शामिल हुए।
पैनल डिस्कशन में बताईं वेडिंग टूरिज्म की बारीकियां
कार्यक्रम में ग्लोबल वेडिंग टूरिज्म में अवसर, लोकल कल्चर के अनुभवों का इंटीग्रेशन, राजस्थानी फूड का इंटरनॅशनलाइजेशन टॉपिक्स पर पैनल डिस्कशन हुआ। इस दौरान देश-दुनिया के विशेषज्ञों ने वेडिंग टूरिज्म की बारीकियां बताईं। उन्होंने फूड एंथोसिएसं, ट्रैवल एजेंसियों, वेडिंग प्लानर और यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन के आइडियाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए कई आइडिया शेयर करे।
50 अवॉर्ड्स से किया दुनिया भर के एक्सपर्ट को मोटिवेट
प्रोग्राम में दुनिया भर के टूरिज्म एक्सपर्टऔर उनकी टीम को शुभ फूड, ट्रैवल और वेडिंग इंडस्ट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जिनमे करीब 65 अवॉर्ड्स दिए गए- बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय वेडिंग प्लानर – ता वेडिंग्स एंड इवेंट्स दुबई, तस्नीम अलीभाई; बेस्ट लक्जरी होटल – फेयरमोंट जयपुर; राजस्थान में बेस्ट माइस होटल – नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी; जयपुर में बेस्ट एंबिएंसऔर रेस्तरां – डबलट्री बाय हिल्टन जयपुर; बेस्ट भारतीय व्यंजन – द ललित जयपुर; जोधपुर में बेस्ट शाकाहारी भोजन – रेडिसन ब्लू जोधपुर; जोधपुर में बेस्ट हेरिटेज क्लासिक प्रॉपर्टी – रणबांका होटल और रिसॉर्ट जोधपुर; वर्ष का बेस्ट रेस्टोरेंट – नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी; गोवा में 5 सितारा लक्जरी रिजॉर्ट – नोवोटेल गोवा डोना सिल्विया रिजॉर्ट; गोवा में बेस्ट बीच फ्रंट वेडिंग डेस्टिनेशन रिजॉर्ट – कैरावेला बीच रिजॉर्ट गोवा; गोवा में बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग रिजॉर्ट – बम्बोलिम बीच रिजॉर्ट गोवा; जयपुर में बेस्ट शाकाहारी भोजन और बैंक्वेट – सफारी ग्रुप ऑफ होटल; बेस्ट ऑपरेशन्स हेड लक्जरी होटल – फेयरमोंट जयपुर, सुखप्रीत सिंह बाथ; बेस्ट फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट – जारपार रेस्टोरेंट; बेस्ट राजस्थान रिसॉर्ट – सरिस्का फन सिटी; बेस्ट फैमिली रिसॉर्ट – सनराइज रिसॉर्ट; बेस्ट इंडियन फूड रेस्टोरेंट – होटल लॉर्ड्स प्लाजा; बेस्ट 4 स्टार श्रेणी माइस होटल – मैरीगोल्ड जयपुर; उदयपुर में बेस्ट रेस्टोरेंट (कैफे) – अशोक पैलेस; साल का बेस्ट फाइन डाइन होटल रेस्टोरेंट – ब्यूना विस्टा लक्जरी गार्डन स्पा रिसॉर्ट; साल का बेस्ट एग्जीक्यूटिव शेफ- शेफ जीतेंद्र सिंह राठौर; जयपुर में बेस्ट राइजिंग स्टार शेफ – शेफ ऐश्वर्या; बेस्ट मिलिट्स स्नैक्स – स्निप स्नैक; बेस्ट कैटरर बीकानेर में बड़ी पार्टियों के लिए – बाबा कैटरर्स; शादी में बेस्ट चाट – सोबती चाट फैक्ट्री; बेस्ट 24गुना 7 चाय अड्डा – चाय लैब; जयपुर में बेस्ट चाट काउंटर – स्पाइसी इंडिया; बेस्ट नॉन-वेज रेस्टोरेंट – गांधी की हांडी; लखनऊ में बेस्ट वेडिंग कैटरर – द वेडिंग बास्केट कैटरर्स; जयपुर में बेस्ट कैटरर – रावत कैटरर्स एंड सर्विसेज; पुष्कर में बेस्ट इवेंट एंड डेकोर – एचपी टेंट एंड इवेंट; बेस्ट वेडिंग सोफा और काउच डिजाइनर – विश्वकर्मा उद्योग; ट्रैवल इंडस्ट्री के पायनियर – सुरेंद्र कालरा; लक्जरी ऑटोमोबाइल पार्टनर – ऑडी जयपुर; दिल्ली में बेस्ट माइस कंपनी – ऑलिव ट्रैवल लाउंज; सबसे इनोवेटिव ट्रैवल कंपनी – राजस्थान स्टूडियो; उदयपुर में बेस्ट लक्ज़री कार रेंटल – बाबा टूर्स एंड ट्रैवल्स; राष्ट्रीय गुणवत्ता उत्कृष्टता – केसर ग्रीन फ्लोरा; जयपुर में बेस्ट प्रोडक्शन हाउस – स्टेज क्राफ्ट, प्रदीप जैसवानी; राजस्थान में बेस्ट प्रोडक्शन – रॉयल प्रोडक्शन, विजय सिंह; राजस्थान में बेस्ट लाइट और साउंड – जैजीज एंटरटेनमेंट, सुरेन्द्र सिंह (रिंकू); राजस्थान में बेस्ट मोमेंटो – गोल्डन डिवाइन, अंशुल जैन; बेस्ट ब्रांडिंग कंपनी – शर्मा पब्लिसिटी; बेस्ट ऑडियो विज़ुअल – आयुष्मान ऑडियो प्रोडक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड; जयपुर में बेस्ट बारटेंडिंग एजेंसी – द राज जयपुर बार सॉल्यूशन; बेस्ट वेडिंग प्लानिंग कंपनी – ए क्रिएशन इवेंट्स; राजस्थान में बेस्ट एक्सीबिटोर – ग्लोबल इवेंट्स एक्सहिबिशन एंड समिट सर्विसेज, कुलदीप निरवान; भारत में बेस्ट यूजीसी मार्केटिंग कंपनी – सिड एंड कंपनी; राजस्थान में बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – राम स्टूडियो; बेस्ट एम्बिएंस लाइट – यूनिक लाइट्स; बेस्ट फ्लावर एजेंसी – एमएस फ्लोरिस्ट; बेस्ट हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेवाएं – योलो हॉस्पिटैलिटी एंड सर्विसेज; बेस्ट इवेंट एजेंसी – वाइल्डकार्ड मीडिया; बेस्ट फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर – नंदनी जैसवानी; बेस्ट लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर – पूनम के मदान; बेस्ट फूड ब्लॉगर – रूपाली रावत; बेस्ट फूड इन्फ्लुएंसर – अक्षया; बेस्ट मेहंदी आर्टिस्ट – यामिनी कायथ; बेस्ट वेडिंग आर्टिस्ट – एंकर दिव्या डिखोलकर आनंद जी आर्टिस्ट; बेस्ट फीमेल एंकर – एंकर शिप्रा शर्मा; बेस्ट मेल एंकर – एंकर राकेश शर्मा; बेस्ट इमर्जिंग एंकर – एंकर इशिया सांगवान; बेस्ट कमर्शियल आरओ वॉटर – रोज वॉटर; बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर – गुडविल डायग्नोस्टिक सेंटर, निमेश शर्मा; राजस्थान में बेस्ट इंटीरियर टर्न-की एजेंसी – अंतहीन डिजाइन और इंटीरियर और 4 स्टार केटेगरी में बेस्ट माइस होटल – मेरीगोल्ड जयपुर ।
ये टॉप 10 होटल जर्नल मैनेजर्स भी हुए सम्मानित
इसके अलावा टॉप 10 होटल जर्नल मैनेजर्स को भी सम्मानित किया गया जिसमें होटल उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर, मनु शर्मा; होटल रैफल्स उदयपुर, राजेश नाम्बी; होटल फेयरमोंट जयपुर, रजत सेठी; नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर, मनुज रल्हान; द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस उदयपुर, देवेंद्र सिंह परिहार; होटल आईटीसी मौर्या, नई दिल्ली, अमन आर किदवई; होटल डबल ट्री बाय हिल्टन आगरा, श्याम कुमार; होटल इंडाना पैलेस, जयपुर, प्रदीप बिस्वास; होटल डबल ट्री बाय हिल्टन जयपुर आमेर, नीरज महर्षि और होटल स्टीयरिंग मर्क्योर देवया रिसॉर्ट गोवा, संजय यशवंत पागी शामिल थे।
यह भी पढ़ें:पीएम नरेन्द्र मोदी का महामंत्र: प्रथम दायित्व देशसेवा