नाकोड़ा पाश्र्व-भैरव देव का महापूजन 9 सितम्बर को

नाकोड़ा पाश्र्व-भैरव देव का महापूजन
नाकोड़ा पाश्र्व-भैरव देव का महापूजन

जयपुर। यहां गुजराती समाज में 9 सितम्बर को नाकोड़ा पाश्र्व-भैरव देव का महापूजन होगा। गुरुजी नरेन्द्र भाई कारोडिय़ा के सान्निध्य में 108 जोड़े इस महापूजन में हिस्सा लेंगे। आयोजन के लाभार्थी प्रभा कनक गोलिया ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील की है। उन्होंने बताया सुबह 9.30 बजे भव्य पूजन के बाद महाप्रसादी कार्यक्रम भी होगा।

नाकोड़ा पाश्र्व-भैरव देव का महापूजन
नाकोड़ा पाश्र्व-भैरव देव का महापूजन

यह भी पढ़ें : ब्लाइंडनेस की चुनौती को जागरूकता एवं सक्रिय भागीदारी