महाराणा पुरस्कार 2021 के लिए नामांकन शुरु

18 नवंबर को रात 8 बजे दुबई के इंडिया क्लब में होगा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों के अचीवर्स सम्मानित होंगे

अचीवर्स को प्रेरणास्त्रोत बनाकर भविष्य निर्माण कर सकेगी नई पीढ़ी

जयपुर। नई पीढिय़ों के भविष्य निर्माण के लिए महाराणा पुरस्कार (The Maharana Awards 2021) के रूप में एक पहल शुरु की गई है। विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उन अचीवर्स को चुना जायेगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। विभिन्न श्रेणियों में दिया जाने वाले इस अवार्ड का उद्देश्य नई पीढ़ी को अचीवर्स से अवगत करवाना है ताकि वह उनसे प्रेरणा लेकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। अवार्ड सेरेमनी का आयोजन दुबई में 18 नवंबर को रात 8 बजे शुरु होगा। मारवाड़ी युवा मंच, दुबई चैप्टर अपने समक्ष राजस्थान फाउंडेशन और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कर रहा है।

मारवाड़ी युवा मंच

फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

पहले संस्करण के लिए विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन नामांकन (online nomination) प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस अवार्ड के लिए अनिवासी राजस्थानी, विदेश में रहने वाले, मारवाड़ी, साधारण व्यक्ति, युवा अचीवर्स और कॉरपोरेट के लोग नामांकन भर सकते हैं। फॉर्म भरने (सबमिट) की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है रात 8:00 बजे तक फॉर्म सबमिट किए जा सकेंगे। नामांकन और विजेताओं के चयन का अंतिम फैसला जूरी के निर्णय पर आधारित होगा।

धीरज श्रीवास्तव का जताया आभार

महाराणा पुरस्कार आयोजनकर्ता मारवाड़ी युवा मंच, दुबई चैप्टर ने राजस्थान सरकार और राजस्थान फाउंडेशन को धन्यवाद दिया है साथ ही राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव का भी सहयोग के लिए बहुत आभार जताया है।

महाराणा अवार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म इस लिंक https://forms.gle/M632dCvFWuTfFgbP8 पर क्लिक कर भरे जा सकते हैं।