जोधपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज मारवाड़ में चल रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शिरकत करने जोधपुर एयर फोर्ट पहुंचे यहॉ पहुंचना पर भाजपा ने उनका गर्म जोशी जी स्वागत सत्कार किया। यहां से वे पाली के लिए रवाना हुए। उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अमृता राहटकर भी रही।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में इस बार जरूर परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो परिवर्तन यात्रा चल रही है उसको लोगों का जिस प्रकार से समर्थन मिल रहा है उसे तय है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने वाली सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि मोदी जी के साथ चलने वाली सरकार आएगी। जिस प्रकार से कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खोखले वादे सामने आ रहे हैं, उसे पूरा विश्वास है कि इस बार राजस्थान में परिवर्तन होगा।