कैलिफोर्निया के पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा, जांच की मांग

अमेरिका में एक महीने में दूसरी बार महात्मा गांधी की प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले यहां कैलिफोर्निया के एक पार्क में लगी गांधी प्रतिमा को न सिर्फ तोड़ा गया, बल्कि इसे उस स्थान से ही हटा दिया गया, जहां इसे स्थापित किया गया था। भारत-अमेरिकी समुदाय ने इसे हेट क्राइम का मामला बताते हुए जांच की मांग की है।

दिसंबर में वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के सामने लगी प्रतिमा को खालिस्तानी समर्थको ने खंडित करने के बाद उस पर पेंट कर दिया था। भारत ने अमेरिकी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका और चीन की नेवी दक्षिण चीन सागर में फिर आमने-सामने