महायुति को महाराष्ट्र में मिली बंपर जीत, 288 में से 234 सीटों पर कब्जा

महायुति गठबंधन
महायुति गठबंधन

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिकी और 288 में सिर्फ 55 सीटें ही जुटा पाई। महायुति को 223 सीटें मिली हैं। गठबंधन की इस बड़ी जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया है। वहीं दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने सीएम फेस पर अभी कुछ बी बोलने से मना कर दिया है। महाविकास अघाड़ी की ओर से उद्धव कि शिवसेना से सांसद संजय राउत नतीजों से खुश नहीं दिखे। उन्होंने इसपर सवाल उठाया है।

25 या 26 तारीख तक करेंगे सरकार का गठन: NCP नेता प्रफुल्ल पटेल

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “महायुति की शानदार विजय से महाराष्ट्र की जनता ने सिद्ध करके दिखाया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और महाराष्ट्र में महायुति को पूरी तरह से बहुमत मिला है… हमारे विधायकों के माध्यम से जो नेता विधिवत चुने गए हैं, उनका चुनाव होगा। उसके बाद तीनों दल अपने नेता चुन लेंगे, तो संभावना है कि कल शाम को या परसों हमारी बैठक होगी, क्योंकि 25 या 26 तारीख तक हमें सरकार का गठन करना है, फिर कल या परसों तय होगा कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा और फिर शपथ ली जाएगी।