सीरवी समाज के माही बीज का पर्व सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया

पाली। सीरवी समाज सेवा समिति, पाली के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने माही बीज पर्व के समाज आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार महामारी को देखते हुए माही बीज के पर्व को कोरोना गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न क्षैत्रों में समाजबन्धुओं ने हर्षोल्लास के साथ आयोजन कर मनाई।

समिति अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि माही बीज की पूर्व संध्या पर पाली शहर में स्थित 14 बडेरों में भजन संध्या व महा आरती, स्नेह मिलन कार्यक्रम और प्रसादी का आयोजन किया गया तथा जनता कॉलोनी बडेर में भजन संध्या के साथ-साथ प्रतिभावान सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षैत्रों में चयनित छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। इसके अलावा हर बडेर स्तर पर मन्दिर की साफ-सफाई का कार्यक्रम और आकर्षक रोशनी से सजावट के साथ जागरण रखा गया।

जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुति की गई और पूर्व संध्या पर हर बडेर पर महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया और अगले दिन शनिवार को माही बीज के अवसर पर महात्मा गॉंधी कॉलोनी, आईमाता बडेर के पुजारी पुनाराम राठौड़ ने माताजी की आरती कर माताजी के रथ को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चे को दिया जन्म

रंग-बिरंगी फूल मालाओं से सजाया हुआ रथ महात्मा गॉंधी कॉलोनी से होते हुए रामदेव रोड़, सिन्धी कॉलोनी, उदयपुरीया बाजार, फतेहपुरीया बाजार होते हुए सोमनाथ होते हुए सूरजपोल पहूॅंची, जहॉं समाज के पंचों द्वारा पुष्प वर्षा कर माताजी के रथ का स्वागत किया गया। सूरजपोल से होते हुए माताजी का रथ जनता कॉलोनी आईमाता बडेर पहूॅंचा।