एक्सयूवी 700 के साथ महिंद्रा फ्रीडम ड्राइव जयपुर में

80 वाहनों का काफिला अगले 25 दिनों में देश के 20 शहरों की यात्रा करेगा

जयपुर। हाल ही में अनावरण की गई नई महिंद्रा एक्सयूवी700 की फ्रीडम ड्राइव के चलते राजसी ठाट बाट के साथ इन गाडिय़ों के काफिले ने गुलजार शहर जयपुर में सैर लगाई। फ्रीडम ड्राइव की संकल्पना एक्सयूवी700 के अनावरण का जश्न मनाना है और इसके तहत 80 वाहनों का काफिला अगले 25 दिनों में देश के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों के 20 शहरों की यात्रा करेगा। महिंद्रा के पुणे स्थित चाकन प्लांट से रवाना हुआ एक्सयूवी700 का काफिला प्रमुख शहरों में रूकेगा, जहां कोई भी व्यक्ति इस गाड़ी की महिमा को उस षहर के अद्वितीय कैनवास (परिपेक्ष) में देख सकता है। एक्सयूवी700 की कल्पना की गई थी कि यह हलचल पैदा करेगी और इसने अत्यधिक सकारात्मक शुरुआत की है। जयपुर षहर में एक्सयूवी700 की नजदीकी झलक दिनांक 13 सितम्बर 2021 को देखी गई है।

एक्सयूवी700 की बुकिंग, कीमत व वेरिएंट की जानकारी अधिकृत डीलर द्वारा दी जायेगी। एक्सयूवी700 फ्रीडम ड्राइव काफिले को 13 सितम्बर 2021 के.एस. मोटर्स प्रा. लि. व ऑटो वल्र्ड, जयपुर में किशोर सिंह गहलोत (डीलर प्रिंसिपल), करण गहलोत, अनुपम सांखला (डायरेक्टर), दीपक सिन्हा (रीजनल सेल्स मैनेजर – महिंद्रा एण्ड महिंद्रा), राहुल मजूमदार (रीजनल सर्विस मैनेजर – महिंद्रा एण्ड महिंद्रा), मनीश नागपाल, भरत सैनी एवं पीयूश सिंह (महिंद्रा एण्ड महिंद्रा टीम) की उपस्थिति में झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।