
महिंद्रा कंपनी मौजूदा सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के मॉडल लाइन अप को अपडेट करते हुए सस्ते S3+ वैरिएंट को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि बेस वैरियंट की कीमतें ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के बेस वैरियंट के बराबर रखी हैं।
हालांकि महिंद्रा स्कॉर्पियो का इस सेगमेंट की गाड़ियों से कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन कीमतें कम रख कर कॉम्पैक्ट सेगमेंट की गाड़ियों के चुनौती जरूर पेश कर दी है। मौजूदा स्कॉर्पियो के वैरियंट्स की एक्स-शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 12.68 लाख रुपये से 16.53 लाख रुपये तक है। वहीं नए S3+ वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है।
कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया, जो कि 120bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पावर के मामले में ये अन्य वैरिएंट्स से थोड़ा कम पावरफुल है, अन्य वैरिएंट्स में इस्तेमाल किया गया इंजन 138bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।