धौलपुर। धौलपुर में पार्वती नदी में 4 लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं। चारों अपने परिवार के लोगों के साथ ऋषि पंचमी के मौके पर नदी में नहाने के लिए गई थीं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसा मनियां थाना क्षेत्र के बोथपूरा गांव के पास रविवार सुबह साढ़े 9 बजे हुआ। बरैठा चौकी प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि बोथपूरा गांव की रहने वाली मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) पार्वती नदी में डूब गई हैं। नहाते समय अचानक पैर फिसलने से चारों मासूम गहरे पानी में चली गई थीं। चारों लड़कियों के पानी में डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ लड़कियों की तलाश कर रही है। पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद पार्वती नदी उफान पर बह रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू की ऑपरेशन के लिए मौके पर रवाना की गई है। धौलपुर हादसा
राजस्थान के 16 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भारी बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। अलवर, सिरोही, झालावाड़, टोंक, चित्तौडग़ढ़, बारां समेत कई जिलों में 2 से 3 इंच तक बरसात हुई। लगातार हो रही बारिश और सूरज नहीं निकलने से जयपुर, बारां समेत अन्य शहरों में शनिवार को दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। वहीं, भीलवाड़ा के आसींद में खारी नदी में करीब 28 साल बाद पानी आया तो लोग झूमने लगे। महिलाओं ने गीत गाए और नदी को चुनरी ओढ़ाई। नदी में पानी की आवक खारी डैम के ओवरफ्लो होने के कारण बढ़ी है। तेज बरसात के कारण बीसलपुर सहित प्रदेश के 6 बड़े बांध भी ओवरफ्लो हैं औन इनसे लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज और कल प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उम्मीद है कि 10 सितंबर से लोगों को तेज बारिश से राहत मिल सकती है।
झालावाड़ में सबसे ज्यादा बारिश
राजधानी जयपुर में शनिवार को तेज बारिश से अजमेर रोड, वैशाली नगर, मानसरोवर समेत कई जगह सडक़ों पर पानी भर गया। बारिश का पानी भरने से अजमेर रोड पर ट्रेफिक जाम की समस्या रही। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले के सुनेल में 82 एमएम और अलवर के कठूमर में 81 एमएम दर्ज हुई। सिरोही के माउंट आबू में 66, टोंक के देवली में 74, करौली के सूरोठ में 50, जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 37, भरतपुर के पहाड़ी और दौसा के बेजुपाड़ा में 40-40 और बारां जिले में 56रूरू बरसात दर्ज हुई।
बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी
बीसलपुर बांध से शनिवार को भी पानी की निकासी जारी रही। बांध के 6 गेट से 69 हजार 295 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी का गेज अब भी 4 मीटर पर बना हुआ है। इसके अलावा माही बजाज के 6, कोटा बैराज के 2, सोम कमला अम्बा के 3, पांचना के 2 और कालीसिंध बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।
यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा के दो साल, देश के हर कोने में सुनाई दे प्रेम की आवाज : राहुल गांधी