नारी शक्ति बंधन दौड़ की धावक मेजर शशि मेहता धौलपुर से होकर गुजरीं

शशि मेहता
शशि मेहता

एक्सप्रेस एवं सी.आर.सी. क्लब सहित विभिन्न संगठनों ने किया अभिनंदन
झांसी से दिल्ली तक 470 किमी की दौड़ पर निकली हैं मेजर मेहता

शशि मेहता
शशि मेहता

धौलपुर। महिलाओं के सम्मान में आयोजित नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत 470 किलोमीटर दौड़ पर निकली सेना की मेजर शशि मेहता शुक्रवार को धौलपुर से होकर गुजरीं। धौलपुर में एक्सप्रेस क्लब, चम्बल प्रेस क्लब, मंजरी फाउण्डेशन व सीआरसी क्लब द्वारा उनका धावक मेजर मेहता का अभिनंदन किया गया। मेजर मेहता महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर का संदेश देने के लिए भारतीय सेना की अधिकारी ने अनोखी मुहिम शुरू की है। शशि मेहता 470 किलोमीटर की मैराथन दौडकर झांसी से दिल्ली की यात्रा पूरी करेंगी। शुक्रवार को धौलपुर से गुजरते हुए आगरा पहुंचेगी व इसके बाद मथुरा होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी जहां 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

शशि मेहता
शशि मेहता

शुक्रवार सुबह मेजर शशि मेहता ने मध्यप्रदेश सीमा से राजस्थान सीमा में प्रवेश किया। जहां मचकुण्ड चौराहे पर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान एवीएम कॉन्वेंट स्कूल के पाइप बैण्ड ने अपनी धुनों के साथ मेजर मेहता का स्वागत किया। इसके अलावा एवीएम एनसीसी विंग के प्रभारी आशुतोष राणा उनके साथ रहे व एनसीसी कैडेट्स भी उनके साथ दौड़े। इनके अलावा मचकुण्ड चौराहे से सीआरसी क्लब के बाइकर्स धावक मेजर शशि मेहता के साथ साथ सदर थाने तक चले। उन्होंने धावक मेजर शशि मेहता के दोनों ओर घेरा बनाकर सदर थाने तक साथ चले। इससे पहले एनसीसी भिण्ड के कर्नल जगदीश राव जो मेजर मेहता को राजस्थान की सीमा पर विदाई देने के लिए आए हुए थे। जहां उन्होंने भरतपुर एनसीसी विंग के कमांडिंग ऑफिसर को राजस्थान सीमा में पहुंच कर अगली सीमा तक जिम्मेदारी सौंपीं जो उत्तर प्रदेश सीमा तक मेजर मेहता के साथ रहे।

शशि मेहता
शशि मेहता

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाने के पास मेजर शशि मेहता का एक्सप्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव, चम्बल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रजौरिया, मंजरी फाउण्डेशन के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा व सीआरसी क्लब के सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। स्वागत करने वालों में संजय अग्रोहा, चंद्रमोहन त्रिवेदी, रविमोहन त्रिवेदी, शाहिद कुरेशी, राहुल राना, संजय पांडे, अमन भार्गव, कुलदीप परमार, रवि शिवहरे, हर्ष देव त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार मेजर शशि मेहता अगर तीन दिन में 240 किमी की यात्रा पूरा कर लेती हैं तो उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो जायेगा। इस दौरान पुलिस बल, डायटीशियन व चिकित्सक भी उनके साथ चल रहे हैं।

शशि मेहता
शशि मेहता