बाइडेन के शपथ ग्रहण के दौरान हो सकती है बड़ी हिंसा, एफबीआई को शक

अमेरिका में सनसनी फैला दी है कि डोनाल्ड ट्रंप समर्थक धुर दक्षिणपंथी गुटों की पैठ अमेरिका के प्रमुख सुरक्षा बल नेशनल गार्ड्स के अंदर तक हो गई है। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) ने आशंका जताई है कि निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण के दौरान अंदर हॉल में हमला हो सकता है।

एपी के मुताबिक इस शक के आधार पर एफबीआई ने तैनात किए जा रहे नेशनल गार्ड्स के सभी जवानों की पूरी पड़ताल शुरू कर दी है। बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अलग-अलग राज्यों से नेशनल गार्ड्स के 25 हजार जवानों को वाशिंगटन बुलाया गया है।

इस बीच टीवी चैनल एनबीसी न्यूज ने ये सनसनीखेज खबर ब्रेक की है कि एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या छह जनवरी को कैपिटल हिल (संसद भवन) पर धावा बोलने वाले समूहों को विदेशी सरकारों, संगठनों या व्यक्तियों से वित्तीय सहायता मिली।

एफबीआई खासकर फ्रांस के एक नागरिक की तरफ से बिटकॉइन के जरिए तकरीबन पांच लाख डॉलर देने की मिली सूचना की जांच कर रही है। ये सूचना उस कंपनी के दस्तावेजों से मिली, जो क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर का विश्लेषण करती है। बिटकॉइन भी एक क्रिप्टो करेंसी है।

एफबीआई ने ध्यान दिलाया है कि छह जनवरी की घटना के बाद से रूसी, ईरानी और चीनी इन्फ्लूएंस एक्टर्स इसका खूब लाभ उठा रहे हैं। वे इस घटना का इस्तेमाल यह प्रचारित करने के लिए कर रहे हैं कि अमेरिका राजनीतिक बिखराव की तरफ बढ़ रहा है।