ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर में बनाएं शानदार करियर

ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर में करियर
ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर में करियर

पढ़ें कहां- कहां है जॉब के मौके

ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर में आने वाले समय में जॉब्स के कई अवसर उपलब्ध होंगे। इस फील्?ड में आने के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास करके संबंधित विषय में कोर्स कर सकते हैं। साथ ही आपकी किसी भी फॉरेन लैंग्वेज या फिर अंग्रेजी भाषा पर कमांड होना जरूरी है। इसके अलावा आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होना चाहिए। कोविड के बाद देश-दुनिया में पर्यटन बढऩे से इस सेक्टर में अवसर भी बढ़ रहे हैं। यदि आप भी घूमने-घुमाने में रुचि रखते हैं, तो टूरिज्म से संबंधित कोर्स करके इस क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।

ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर में करियर
ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर में करियर इसरो

देश की टूरिज्म इंडस्ट्री तेज रफ्तार से बढ़ रही है। हाल में पेश हुए बजट में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जाने की घोषणा के बाद से इसकी गति और तेज होने की संभावना बढ़ गई है यानी इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अवसरों की कोई कमी रहने वाली नहीं है। वल्र्ड ट्रैवल एवं टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में ट्रैवल एवं टूरिज्म के जीडीपी में योगदान के संदर्भ में भारत का दुनिया के 185 देशों में 10वां रैंक था, जबकि देश के कुल रोजगार में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 8.78 प्रतिशत था। कोरोना महामारी के बाद यह सेक्टर फिर से तेजी से आगे बढ़ रहा है।

दरअसल, पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र रहा है, जिस पर कोविड का व्यापक प्रभाव देखने को मिला। यात्राओं पर पाबंदी लगने से कारोबार मंदा हुआ। लेकिन उसी दौरान अनेक नए प्रयोग भी हुए। होमस्टेज, होटल्स एवं रिजाट्र्स में पेशेवरों के लिए वर्केशन, स्टेकेशन जैसे माडल अपनाए गए। तमाम प्रोटोकाल एवं एहतियाती कदम उठाते हुए उन्हें घर से दूर हिल स्टेशंस पर काम करने की सुविधाएं दी गईं। इससे रिमोट वर्किंग करने वाले लोगों को काफी राहत मिली। साथ ही, स्थानीय स्तर पर भी लोगों को रोजगार मिल सका। आज यह सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ सेक्टर बन चुका है। इससे काम के नए अवसर पैदा हुए हैं। जो युवा यात्राएं करने के शौकीन हैं, नई-नई जगहों पर जाने, वहां के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए भी इस सेक्टर में ढेरों विकल्प खुल गए हैं।

हैं ढेरों विकल्प

नौकरी डाट काम, इंडीड, ग्लासडोर जैसे जाब सर्च पोर्टल्स पर गौर करें, तो पाएंगे कि इन दिनों ट्रैवल एवं टूरिज्म सेक्टर में ट्रैवल कंसल्टेंट, टूरिज्म मैनेजर, टूरिज्म रिलेशनशिप मैनेजर, इनबाउंड टूर मैनेजर, टूर एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, आउटबाउंड एवं डोमेस्टिक टूर मैनेजर, ट्रैवल काउंसलर, आपरेशंस मैनेजर, ट्रैवल बुकिंग एग्जीक्यूटिव आदि की काफी मांग है।

युवा बतौर ट्रैवल एजेंट, टूर गाइड एवं गेस्ट रिलेशन आफिसर भी कार्य शुरू कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंट्स जहां पर्यटकों को किसी भी पर्यटन स्थल का विशेष व श्रेष्ठ अनुभव करने में मदद करते हैं, वहीं टूर गाइड उनके संग रहकर विभिन्न डेस्टिनेशंस की सैर कराते हैं। वहां की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत, खानपान एवं स्थानीय रीति-रिवाजों से परिचय कराते हैं।

यह भी पढ़ें ; अंग्रजों की देन है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा