यातायात नियमों की पालना को जीवन का हिस्सा बनाये : सांवर मल वर्मा

चूरू
जिला परिवहन विभाग में जिला परिवहन विभाग द्वारा 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह को समारोह पूर्वक किया गया। समारोह में जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दडिय़ा आदि ने दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा कि माह पर्यन्त किये गये कार्यो की प्रांसागिकता तभी है जब हम यातायात नियमों को जीवन में उतारें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार का लक्ष्य आम-आदमी का जीवन बचाना है। आप लोगों द्वारा वाहन चालकों को ज्यादा से ज्यादा यातायात नियमों की जानकारी देने से दुर्घटनाओं कमी होगी। ऐसे आयोजन होने से आमजन का भी सहयोग मिलता रहेगा।

आमजन को भी यातायात के नियमों का पता चलता है। जिससे वाहन चालक वाहन को बेतरतीब तरीके नहीं चलायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दडिया ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 व परिवहन विभाग के दायित्वों पर प्रकाश डाला। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने सड़क सुरक्षा माह में आयोजित विभिन्न गतिविधियों कि कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की। सडक सुरक्षा माह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिवहन, चिकित्सा, यातायात विभाग एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के 21 कार्मिको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विभाग के सहायक लेखाधिकारी रामनिवास मीणा ने कहा कि नियमों कि पालना न करने से देश में प्रति वर्ष 4.5 लाख दुर्धटना होती है जिसमें 1.5 लाख लोग प्रतिवर्ष काल के ग्रास में जाते है। कार्यक्रम में डॉ. सुधीर सहारण ने दुर्धटना ग्रस्त लोगों का जीवन बचाने हेतु त्वरित प्रयास के उपाय बताये।

सडक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने भी उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर मोटर ड्राईविंग स्कूल के अध्यक्ष ताराचन्द बुडानिया, निजि बस यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह, ऑटो यूनियन के जिला अध्यक्ष सतारखांन, प्रदूषण निर्वारण केन्द्र के मोहन रतनपुरा, पवन गुर्जर, धर्मपाल, विष्णु स्वामी, मदन बाकोलिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सहायक लेखाधिकारी रामनिवास मीणा ने मुख्य अतिथि जिला कलक्टर, अध्यक्ष व सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास मीणा ने किया।

यह भी पढ़े: एक्टर रणवीर शौरी हुए कोरोना संक्रमित

चूरू-जिला परिवहन विभाग द्वारा 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह में विजेताओं व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित करते जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा