चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप, ये टिप्स आएंगे काम

चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप
चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप

बारिश का मौसम शुरू हो गया है और अपने साथ लाया है चिपचिपाहट भरी उमस। बारिश के मौसम में घूमना और सेल्फी लेना तो सभी चाहते हैं, लेकिन इस मौसम में मेकअप करना उतना ही बड़ा टास्क होता है। इससे भी अहम है मेकअप का लंबे समय तक टिके रहना। अच्छे से अच्छे ब्रांड का मेकअप भी मानसून में खराब हो जाता है। हालांकि, बारिश में सटल मेकअप ही अच्छा लगता है इसलिए पेस्टल शेड्स का चुनाव बेहतर होगा। मेकअप करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके सभी प्रोडक्ट वॉटरफ्रूफ हों। इस मौसम में हेवी मॉश्चराइजर क्रीम या आयली मेकअप करने से बचें। आज हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसको फॉलो करके आपका मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।

मानसून मेकअप टिप्स

चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप
चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप

मौसम कोई भी हो, कुछ लोगों के मेकअप करने का तरीका एक सा ही होता है। वे भूल जाते हैं कि जब मौसम बदलने के साथ हम डाइट और कपड़ों में बदलाव करते हैं, तो स्किनकेयर रूटीन और मेकअप का तरीका एक कैसे हो सकता है। आइये जानते हैं बारिश के मौसम के लिए कुछ मेकअप टिप्स।

प्राइमर

एक स्मूथ बेस बनाने और एक्सेस ऑयल को मैनेज करने में मदद करने के लिए मेकअप से पहले मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं। यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में भी मदद करेगा।

लाइट फाउंडेशन

चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप
चिपचिपाहट और उमस से खराब नहीं होगा मेकअप

नमी या बारिश से निपटने के लिए हल्के और वॉटर प्रूफ फाउंडेशन को चुनें। यह आपके मेकअप को जगह पर बने रहने में मदद करेगा।

आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा

मानसून के मौसम के दौरान बाकी मेकअप को मिनिमल रखते हुए आंखों और होठों को हाइलाइट करना अच्छा विचार है। इसके लिए वाइब्रेंट और वॉटरप्रूफ आईशैडो को चुनें। इसके अलावा वॉटरप्रूफ आईलाइनर से अपनी आंखों को डिफाइन करें। वहीं, आंखों को बड़ा बनाने के लिए पलकों को वाटरप्रूफ मस्कारा से कर्ल करें। होठों के लिए बोल्ड शेड्स चुनें।

मैटिफाइंग लिपस्टिक

मॉनसून के लिए क्रीमी लिपस्टिक के बजाय मैट या सेमी-मैट फिनिश वाले लिपस्टिक्स चुनें। यह लंबे समय तक टिके होते हैं और आसानी से स्मज नहीं होते।

लूज पाउडर को अपनाएं

बारिश के मौसम में चेहरे पर नमी या ऑयल की समस्या हो सकती है। ऐसे में मेकअप को सेट करने और ऑयल को एक्सेस ऑयल को सोखने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करें। पाउडर को अपने टी-जोन पर हल्के से लगाएं क्योंकि यह एरिया ज्यादा ऑयली होता है।

सेटिंग स्प्रे

आखिर में अपने मेकअप को जगह पर लॉक करने के लिए सेटिंग स्प्रे से अप्लाई करें। ऐसे प्रोडक्ट को चुनें, जो मैट फि़निश प्रदान करता हो और लंबे समय तक चलने वाला फ़ॉर्मूला डिजाइन किया गया हो। इससे आपके मेकअप को नमी झेलने में मदद मिलेगी और वह लंबे समय तक फ्रेश नजर आएंगे।

ब्लोटिंग पेपर

मेकअप के बाद चेहरे पर ऑयल नजर आए, तो उसके लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। मेकअप को खराब किए बिना किसी भी एक्सेस ऑयल को हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर को चेहरे को धीरे से डैप करें।

यह भी पढ़ें : आ गया मानसून, मोटरसाइकिल की कर लें सफाई

Advertisement