फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका, 48 वर्ष की उम्र में फिल्म निर्देशक का निधन

Malayalam film industry script writer and director KR Sachchidananda dies
Malayalam film industry script writer and director KR Sachchidananda dies

दक्षिण भारत की मलयालम फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता-निर्देशक केआर सच्चिदानंदन का गुरुवार को 48 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया। केआर सच्चिदानंदन को मलयालम उद्योग में साची के नाम से जाना जाता था। उन्हें फिल्म ‘अय्यपनम कोशियुम’ से काफी पहचान मिली।

सच्चिदानंद को तबियत बिगडऩे के कारण 16 जून को केरल के त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सच्चिदानंद को तबियत बिगडऩे के कारण 16 जून को केरल के त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। लेकिन गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद, दक्षिणी फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है। कई कलाकार सोशल मीडिया के जरिए सच्चिदानंदन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-सुशांत चाहते थे क्रिकेटर बनना, इसलिए छोडऩा पड़ा यह सपना

View this post on Instagram

പോയി.

A post shared by Prithviraj Sukumaran (@therealprithvi) on

केआर सच्चिदानंदन ने 2007 में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने एक स्क्रीन राइटर के रूप में शुरुआत की। उन्होंने अभिनेता पृथ्वी सुकुमारन के साथ ‘अय्यपनम कोशियुम’ फिल्म को-प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।